आईसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा, "अगर किसी व्यक्ति में ऐंटीबॉडीज़ 5 महीने में कम हो जाते हैं तो उसमें कोविड-19 संक्रमण दोबारा होने की संभावना है।" उन्होंने कहा, "इसीलिए मास्क पहनना और सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है...भले ही कोई पहले संक्रमित हो चुका हो।" बकौल भार्गव, डब्ल्यूएचओ के 30 देशों के सॉलिडेरिटी ट्रायल में भारत भी प्रतिभागी है।
आईसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा, "अगर किसी व्यक्ति में ऐंटीबॉडीज़ 5 महीने में कम हो जाते हैं तो उसमें कोविड-19 संक्रमण दोबारा होने की संभावना है।" उन्होंने कहा, "इसीलिए मास्क पहनना और सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है...भले ही कोई पहले संक्रमित हो चुका हो।" बकौल भार्गव, डब्ल्यूएचओ के 30 देशों के सॉलिडेरिटी ट्रायल में भारत भी प्रतिभागी है।