छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना के अंतर्गत पुतकेल के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. घटना आज सुबह की है. बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुतकेल कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 229 और कोबरा की ज्वाइंट फोर्स एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED में ब्लास्ट हो गया. जिससे दो जवानों को चोट आई है.