कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार ने पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ (MahaKumbh) में स्नान किया। इस दौरान यूपी की योगी सरकार की तारीफ की। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। अब डीके शिवकुमार ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। शिवकुमार ने कहा- मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं… मेरी व्यक्तिगत मान्यताएं नहीं बदली हैं। कांग्रेस का दफ्तर ही मेरा मंदिर है। मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा। कुंभ का आयोजन अभूतपूर्व था, छोटी-मोटी परेशानियां होती है, मैं कमियां निकालने नहीं आया हूं।