रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट में लंच के दौरान मैच के ब्रॉडकास्टर चैनल से बातचीत में अपने रिटायरमेंट की अटकलों को ख़ारिज कर दिया. रोहित ने कहा कि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया है.
उन्होंने पांचवें टेस्ट में न खेलने से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें न तो रेस्ट दिया गया है और न हटाया गया है. उन्होंने सेलेक्टर्स और कोच से बात करके खुद मैच से अलग रहने का फ़ैसला किया है.