ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक कार कोना की लॉन्चिंग अगले महीने 9 जुलाई को होनी है. लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. बता दे कि इलेक्ट्रिक कार कोना को भारत में ही बनाया जाएगा. इसमें कई प्रीमियम फीचर होंगे. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर मिलेगा और यह सड़क पर चलते वक्त शोरशऱाबा नहीं करेगी.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट की लिस्टिंग में दावा किया है कि कोना सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. वहीं खबरों के मुताबिक यह कार एक बार की फुल चार्जिंग में 470 किमी की दूरी तय करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ह्यूंदै अपनी इस कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच रख सकती है.
इसकी टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा होगी. जबकि 9.7 सेकंड में यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. सिर्फ 54 मिनट में यह 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी. ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार में 7.2 kW का ऑन-बोर्ड चार्जर लगा होगा और कार पूरे 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. वहीं 100 kW के फास्ट चार्जर के इस्तेमाल में मात्र 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज जाएगी.
खबरों के मुकाबिक कोना में 3 ड्राइविंग मोड्स इको, कंफर्ट और स्पोर्ट मोड मिलेंगे. वहीं इसमें शिफ्ट बाइ वायर सिस्टम मिलेगा, जिससे गियर बदलने में आसानी होगी. कोना में एडजसस्टेबल रिजेनरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगा. रिजेनरेटिव ब्रैकिंग को पैडलशिफ्टर्स से एडजस्ट किया जा सकता है. कोना की रनिंग कॉस्ट 1 से 2 रुपये प्रति किमी पड़ेगी.
ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक कार कोना की लॉन्चिंग अगले महीने 9 जुलाई को होनी है. लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. बता दे कि इलेक्ट्रिक कार कोना को भारत में ही बनाया जाएगा. इसमें कई प्रीमियम फीचर होंगे. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर मिलेगा और यह सड़क पर चलते वक्त शोरशऱाबा नहीं करेगी.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट की लिस्टिंग में दावा किया है कि कोना सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. वहीं खबरों के मुताबिक यह कार एक बार की फुल चार्जिंग में 470 किमी की दूरी तय करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ह्यूंदै अपनी इस कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच रख सकती है.
इसकी टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा होगी. जबकि 9.7 सेकंड में यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. सिर्फ 54 मिनट में यह 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी. ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार में 7.2 kW का ऑन-बोर्ड चार्जर लगा होगा और कार पूरे 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. वहीं 100 kW के फास्ट चार्जर के इस्तेमाल में मात्र 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज जाएगी.
खबरों के मुकाबिक कोना में 3 ड्राइविंग मोड्स इको, कंफर्ट और स्पोर्ट मोड मिलेंगे. वहीं इसमें शिफ्ट बाइ वायर सिस्टम मिलेगा, जिससे गियर बदलने में आसानी होगी. कोना में एडजसस्टेबल रिजेनरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगा. रिजेनरेटिव ब्रैकिंग को पैडलशिफ्टर्स से एडजस्ट किया जा सकता है. कोना की रनिंग कॉस्ट 1 से 2 रुपये प्रति किमी पड़ेगी.