गुजरात में बावलियाली के नागलखा बापा धाम में भव्य प्राण प्रतिष्ठा और भागवत कथा का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन में भारवाड़ समाज की 75 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और सबसे बड़े हुडा रास समारोह का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
गुरुवार को आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. पूज्य रामबापू और पूज्य रघुबापू ने भव्य समारोह का नेतृत्व किया. इस भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत भागवत कथा के पाठ से हुई. शुरू में 51 हजार प्रतिभागियों के लिए योजना बनाई गई थी. हालांकि, उम्मीद से बढ़कर यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें 75,000 से अधिक महिलाओं ने हुड्डा रास नृत्य में भाग लेने के लिए पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं नजर आईं. महिलाएं लाल रंग की पोशाक पहने हुए थीं.