केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ठाणे जिले में सुप्रसिद्ध प्रस्तुतकर्ता, साक्षात्कारकर्ता सुधीर गाडगिल के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित किया. इसका आयोजन ब्रम्हला वरिष्ठ नागरिक संघ की ओर से किया गया.
अपने भाषण के दौरान नितिन गडकरी ने नेताओं पर तंज भी कसा. इस दौरान उन्होंने कहा, '45 साल तक कोई कुत्ता मेरा स्वागत करने नहीं आया. लेकिन अब कुत्ता आने लगा है. मैंने अपने जीवन में पोस्टर लगाने के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं किया है. मैं ऐसा नहीं करूंगा.'