हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर प्रशासन और हिंदूवादी संगठन आमने-सामने हैं। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद, यहां फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 28 अगस्त की रात 12 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क SMS पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नूंह जिला प्रशासन ने वीएचपी और दूसरे हिंदू संगठनों को 28 अगस्त को दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। लिहाजा प्रशासन अलर्ट पर है और पूरे जिले में 114 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।