हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने एक बार फिर से कंगना रनौत पर विवाद बयान दिया है. विधानसभा के मॉनसून सत्र में जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर टिप्पणी की है. इससे पहले, भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के दौरान नेगी ने मंडी में एक रैली में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर विवादित बातें बोली थी.
दरअसल, इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री जगत सिंह ने भी सदन में संबोधन किया. संबोधन के दौरान जगत सिंह नेगी ने कंगना को लेकर कहा कि कंगना ने ट्टीव किया कहा कि उन्हें अधिकारियों ने कहा था कि प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट है और ऐसे में वह ना आएं. 31 जुलाई को हिमाचल के समेज में फ्लैश फ्लड में 36 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा, मंडी में राजबन में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में यह हुआ था.