भोपाल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों द्वारा जिला रिजर्व बल (डीआरएफ) का वाहन उड़ाने के बाद मध्य प्रदेश में नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है
पुलिस मुख्यालय ने तीनों जिलों में हाकफोर्स और जिला पुलिस बल को विशेष निगरानी रखने को कहा है। दंतेवाड़ा में हुई घटना में 10 जवान बलिदानी हो गए।
बता दें कि तीन दिन पहले ही मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने दो इनामी महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। बीते 16 माह में पुलिस ने आठ बड़े नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा है। इससे पुलिस को आशंका है कि नक्सली बदले की भावना से कोई घटना नहीं कर दें।
दूसरी बात यह कि इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस कार्रवाई के डर से सीमावर्ती जिलों के नक्सली में मध्य प्रदेश में घुस सकते हैं। इस दृष्टि से भी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। बता दें कि नक्सल प्रभावित तीनों जिलों में करीब 125 नक्सली सक्रिय हैं। इनमें 35 से 40 महिलाएं भी हैं। ज्यादातर नक्सली छत्तीसगढ़ से ही मध्यप्रदेश आए हैं।