झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के 13 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वह अपने पूरे कैबिनेट के मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे. बुधवार को चंपई सोरेन ने सीएम पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. सात जुलाई को वह सीएम पद की शपथ लेंगे.