झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी। सोरेन के वकील ने यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 सितंबर को धन शोधन से जुड़े कथित मामले में ईडी की ओर से जारी समन के खिलाफ सोरेन की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले में राहत के लिए सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट का रुख करने की छूट दे दी थी। सोरेन ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से ईडी द्वारा उन्हें जारी समन पर रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने उन्हें समन भेजने के जांच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल उठाया है।