वामपंथी नेता और सीपीआई (M) महासचिव सीताराम येचुरी( Sitaram Yechury Passes Away) का निमोनिया से जूझने के बाद आज दोपहर निधन हो गया. अनुभवी नेता 72 वर्ष के थे और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
सीपीएम नेता को 19 अगस्त को एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था और बाद में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था. एम्स ने कहा कि सीताराम येचुरी को निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज दोपहर 3:05 बजे उनका निधन हो गया. अस्पताल ने कहा कि येचुरी के परिवार ने शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए उनका शरीर एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया है.