प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई (महाराष्ट्र) में दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख शिक्षण संस्थान अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के चौथे परिसर के उद्घाटन पर कहा, "मैं यहां परिवार के सदस्य की तरह आया हूं, प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं।" उन्होंने कहा, "न मैं (यहां) मुख्यमंत्री हूं, न प्रधानमंत्री हूं। मैं 4 पीढ़ियों से बोहरा समाज से जुड़ा हुआ हूं।"