केरल की एक अदालत ने नफरती भाषण मामले में सोमवार को भाजपा नेता और पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. इससे पहले अदालत ने जॉर्ज को शाम छह बजे तक पुलिस हिरासत में भेजा था. हालांकि, पुलिस ने दो दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ चार घंटे की ही मंजूरी दी थी और कहा था कि इसके बाद जॉर्ज को फिर से अदालत के समक्ष पेश किया जाए.