पंजाब पुलिस ने हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर को 13 महीने बाद आखिरकार खाली करा लिया. इन दोनों स्थानों पर पिछले साल 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन कर रहे थे. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया और उनके बनाए अस्थायी शेडों को बुलडोजर से ढहा दिया. इस कार्रवाई के बाद हरियाणा पुलिस भी आज इन सीमाओं पर पहुंची और सीमेंट की बैरिकेडिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके बाद शंभू बॉर्डर से जीटी रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.