बीजेपी नेता उमा भारती ने एक लड़की की आत्महत्या के मामले में आरोपी गोपाल कांडा से बीजेपी को समर्थन मिलने को लेकर ट्वीट किया है, "हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें." उन्होंने लिखा, "हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरी ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों."