भारत में इस्लामिक कैलेंडर के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत रविवार से हुई और आज पूरे देश में मुसलमानों के लिए रोजे (उपवास) का पहला दिन है. शनिवार शाम को रमजान महीने का चांद नजर आने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए. यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है. रमजान मुबारक!"