उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को अजीबोगरीब दावा किया है. उनका कहना है कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे. उन्होंने यह बात बलिया जिले के चितबड़ागांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है. इससे पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लक्ष्मण जी का वंशज बताया था.