सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए Rs6,828 करोड़ में एचएएल से 70 'एचटीटी-40' बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंज़ूरी दी है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विमानों की आपूर्ति 6 साल में पूरी होगी। बकौल सरकार, एचटीटी-40 एक टर्बो प्रॉप विमान है और इसे कम गति को हैंडल करने के अभ्यास और बेहतर प्रशिक्षण के लिए डिज़ाइन किया गया है।