वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में गुरुवार को पूजा शुरू हो गई. यह पूजा कोर्ट के आदेश बाद की गई. आज से हिंदू श्रद्धालु भी तहखाने में जाकर दर्शन कर पाएंगे. उधर, आज ही जुमे की नमाज भी है. ऐसे में पूरे वाराणसी शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. गुरुवार की सुबह व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू हुई और शाम को आम श्रद्धालु विग्रहों का दर्शन करने लगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए बड़ी भीड़ ज्ञानवापी आ सकती है.