बिहार के गया में गुवाहाटी का एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है. महाकुंभ में स्नान कर के बाद परिवार प्रयागराज से अपने पैतृक घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक की पहचान असम के गुवाहाटी के 35 वर्षीय आनंद ज्योति मोहन के रूप में हुई है.