पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान नवसारी में उन्होंने लखपति दीदियों से बात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद पीएम मोदी ने नवसारी में एक बड़ा रोड शो भी किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी के वानसी-बोरसी में लखपति दीदी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। यहां वह कार्यक्रम के दौरान 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे।