केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज जैसलमेर आएंगी. वित्त मंत्री 20 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी. यहां वे होटल मेरियट में अपरान्ह 4:00 बजे से 7:30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में शामिल होंगी. सीतारमण जैसलमेर में रात्रि विश्राम करेंगी और 21 दिसम्बर को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी.