गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी हो गया है. गुजरात बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी. जीएसईबी 10वीं परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च, 2024 के बीच हुई थी. तब से ही स्टूडेंट्स अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
गुजरात बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर 10वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है (GSEB SSC Result 2024). स्टूडेंट्स अपना सीट नंबर एंटर करके अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड स्टूडेंट्स व्हॉट्सऐप नंबर के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा पास की है. बता दें कि 706,370 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 699,598 ही परीक्षा में शामिल हुए थे. उनमें से भी 577,556 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.