दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 457 के स्तर पर पहुंच गया. इसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार सुबह 8 बजे से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण-4 को लागू करने का निर्णय लिया है. यह इस सीजन में पहली बार हुआ है कि एक्यूआई ‘गंभीर प्लस’ स्तर तक गिरा है.
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. बुधवार को इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. रविवार शाम 7 बजे तक दिल्ली के सभी निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया. बवाना (490), अशोक विहार (487) और वजीरपुर (483) सबसे प्रदूषित स्थानों में शामिल रहे.