केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सूचित कर दिया गया.
इससे पहले कांग्रेस की ओर से जगह आवंटन को लेकर सरकार की आलोचना की गई. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अंतिम संस्कार के लिए उचित जगह आवंटन करने की मांग की थी. पत्र में कहा गया था कि ऐसी जगह आवंटित की जाए जहां स्मारक बनाया जा सके.