सरकार ने 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने की अपील वापस ले ली है। केंद्र सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (पशुपालन और डेयरी विभाग) के अंतर्गत आने वाले जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने 6 फरवरी को अपील करते हुए लोगों से 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को 'काउ हग डे' मनाने को कहा था।