लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार माल एवं सेवा कर (GST) का नया स्लैब लाकर और वसूली की तैयारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय का पुरजोर विरोध करेगी. इस संबंध में राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए. एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है.