कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्यंवसेक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों की विचारधारा 'कायरों' की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल देश के लिए मर-मिटने का विचार रखता है. कर्नाटक के बेलगावी में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली' को संबोधित करते हुए यह प्रियंका ने दावा भी किया कि केंद्र सरकार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डरती है क्योंकि वह संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं.