रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को अपनाने के दृष्टिकोण को रेखांकित किया. सरकार का लक्ष्य भारतीय रेलवे के लिए ‘नेट जीरो’ कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है. इसके तहत 2025-26 वित्तीय वर्ष में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में निवेशकों और उद्यमियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए वैष्णव ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य भारतीय रेलवे के लिए 'नेट जीरो' कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है. इसमें 2025-26 वित्तीय वर्ष में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा करने का लक्ष्य है. अगला उद्देश्य अक्षय ऊर्जा खरीद को अधिकतम करना है.