क्या आपका ई-मेल अकाउंट जी-मेल में है. यदि हां तो यह मुमकिन है कि आपका गूगल+ (Google+) अकाउंट भी होगा. ऐसे में अपको बता दें कि गूगल अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस गूगल+ (Google+) को अगले महीने 2 अप्रैल से बंद करने जा रहा है. कंपनी की तरफ से 2 अप्रैल से Google+ का डाटा डिलीट करना शुरू कर देगी. इस बारे में गूगल की तरफ से मैसेज के माध्यम से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है. कंपनी का कहना है कि 31 मार्च से पहले अपना डाटा आर्काइव में सुरक्षित रख लें.
क्या आपका ई-मेल अकाउंट जी-मेल में है. यदि हां तो यह मुमकिन है कि आपका गूगल+ (Google+) अकाउंट भी होगा. ऐसे में अपको बता दें कि गूगल अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस गूगल+ (Google+) को अगले महीने 2 अप्रैल से बंद करने जा रहा है. कंपनी की तरफ से 2 अप्रैल से Google+ का डाटा डिलीट करना शुरू कर देगी. इस बारे में गूगल की तरफ से मैसेज के माध्यम से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है. कंपनी का कहना है कि 31 मार्च से पहले अपना डाटा आर्काइव में सुरक्षित रख लें.