दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल ने 2018 में केवल न्यूज से ही 4.7 अरब डॉलर (करीब 33 हजार करोड़ रुपये) की कमाई की. पिछले साल डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अमेरिका की पूरी न्यूज इंडस्ट्री ने 5.1 अरब डॉलर कमाए थे. गूगल ने अकेले ही लगभग इसके बराबर कमाई की.
अमेरिका के दो हजार अखबारों का प्रतिनिधित्व करने वाली न्यूज मीडिया एलायंस (NMA) की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने सर्च और गूगल न्यूज के जरिये यह कमाई की है. इसमें उस आय को नहीं जोड़ा गया है जो किसी यूजर द्वारा न्यूज पर क्लिक करने या उसे लाइक करने से गूगल को होती है.
दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल ने 2018 में केवल न्यूज से ही 4.7 अरब डॉलर (करीब 33 हजार करोड़ रुपये) की कमाई की. पिछले साल डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अमेरिका की पूरी न्यूज इंडस्ट्री ने 5.1 अरब डॉलर कमाए थे. गूगल ने अकेले ही लगभग इसके बराबर कमाई की.
अमेरिका के दो हजार अखबारों का प्रतिनिधित्व करने वाली न्यूज मीडिया एलायंस (NMA) की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने सर्च और गूगल न्यूज के जरिये यह कमाई की है. इसमें उस आय को नहीं जोड़ा गया है जो किसी यूजर द्वारा न्यूज पर क्लिक करने या उसे लाइक करने से गूगल को होती है.