गूगल मैप्स में एक नया फीचर एड हुआ है. ये फीचर उन लोगो के लिए हे जो लोग सबसे ज्यादा एप बेस्ड टेक्सी सर्विसेज का प्रयोग करते हैं, तो वे अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स ऑन कर लें.
बदला रूट तो मिलेगा अलर्ट
गूगल ने मैप्स में खासतौर पर भारत के लिये एक ऐसा फीचर शामिल किया है, जिसमें ड्राइवर अगर डेस्टीनेशन से 500 मीटर पहले अपने रूट से इधर-उधर होता है, तो आपको फोन नोटिफिकेशन के आपको बज की साउंड देगा और बताएगा कि आप कैब कंपनी, अपने परिचितों या फिर पुलिस को अलर्ट कर सकते हैं.
फीचर का नाम दिया गया है‘Stay Safer’
गूगल ने इस फीचर का नाम ‘Stay Safer’ दिया है, यह फीचर केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोंस पर काम करेगा. इस फीचर की खासियत होगी कि यह टेक्सी या ऑटो रिक्शा इस्तेमाल करने वालों को 0.5 किमी पहले ही गूगल मैप के सुझाये रूट से रास्ता बदलने पर आपको अलर्ट करेगा.
एक नोटिफिकेशन भी आयेगा
यूजर को फोन पर बज साउंड के साथ एक नोटिफिकेशन भी आयेगा, जिस पर टैब करने के बाद आप गूगल मैप्स के सुझाये रास्ते से तुलना कर सकेंगे. गूगल का कहना है कि पूरे भारत के गहन शोध के बाद यह बात सामने आई कि सुरक्षा संबंधी वजहों से लोग बाहर जाना पसंद नहीं करते.
ऐसे एक्टिवेट करें ‘Stay Safer’
इस फीचर को ऑन करने के लिए गूगल मैप्स पर डेस्टीनेशन सेट करने के बाद ‘स्टे सेफर’ को सलेक्ट करना होगा और Get Off Route Alerts विकल्प को चुनना होगा. इस फीचर की एक और खासियत होगी कि लाइव ट्रिप को अपने दोस्तो और परिजनों के साथ शेयर किया जा सकता है, और वे भी आपकी ट्रिप पर निगाह रख सकते हैं.
गूगल मैप्स में एक नया फीचर एड हुआ है. ये फीचर उन लोगो के लिए हे जो लोग सबसे ज्यादा एप बेस्ड टेक्सी सर्विसेज का प्रयोग करते हैं, तो वे अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स ऑन कर लें.
बदला रूट तो मिलेगा अलर्ट
गूगल ने मैप्स में खासतौर पर भारत के लिये एक ऐसा फीचर शामिल किया है, जिसमें ड्राइवर अगर डेस्टीनेशन से 500 मीटर पहले अपने रूट से इधर-उधर होता है, तो आपको फोन नोटिफिकेशन के आपको बज की साउंड देगा और बताएगा कि आप कैब कंपनी, अपने परिचितों या फिर पुलिस को अलर्ट कर सकते हैं.
फीचर का नाम दिया गया है‘Stay Safer’
गूगल ने इस फीचर का नाम ‘Stay Safer’ दिया है, यह फीचर केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोंस पर काम करेगा. इस फीचर की खासियत होगी कि यह टेक्सी या ऑटो रिक्शा इस्तेमाल करने वालों को 0.5 किमी पहले ही गूगल मैप के सुझाये रूट से रास्ता बदलने पर आपको अलर्ट करेगा.
एक नोटिफिकेशन भी आयेगा
यूजर को फोन पर बज साउंड के साथ एक नोटिफिकेशन भी आयेगा, जिस पर टैब करने के बाद आप गूगल मैप्स के सुझाये रास्ते से तुलना कर सकेंगे. गूगल का कहना है कि पूरे भारत के गहन शोध के बाद यह बात सामने आई कि सुरक्षा संबंधी वजहों से लोग बाहर जाना पसंद नहीं करते.
ऐसे एक्टिवेट करें ‘Stay Safer’
इस फीचर को ऑन करने के लिए गूगल मैप्स पर डेस्टीनेशन सेट करने के बाद ‘स्टे सेफर’ को सलेक्ट करना होगा और Get Off Route Alerts विकल्प को चुनना होगा. इस फीचर की एक और खासियत होगी कि लाइव ट्रिप को अपने दोस्तो और परिजनों के साथ शेयर किया जा सकता है, और वे भी आपकी ट्रिप पर निगाह रख सकते हैं.