अमेरिका के फ्लोरिडा में 22 साल पहले कार के साथ लापता हुए एक व्यक्ति का गूगल अर्थ की मदद से पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पड़ोसी ने जब घर के पास वाले तालाब को गूगल इमेज से देखा तो उसके अंदर कार जैसी चीज दिखी. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद कार को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि विलियम मॉल्ट (40) 1997 से लापता था। उसके कंकाल को तालाब से निकाला गया.
विलियम के लापता होने के 22 साल बाद पुलिस के पास एक कॉल आई. कॉलर ने पुलिस को एक लावारिस कार के बारे में बताया जो उसने एक तालाब में देखी थी. प्रॉपर्टी का सर्वे करने वाले शख्स ने अपने इलाके के बारे गूगल अर्थ पर छानबीन करते समय यह कार देखी थी.
अमेरिका के फ्लोरिडा में 22 साल पहले कार के साथ लापता हुए एक व्यक्ति का गूगल अर्थ की मदद से पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पड़ोसी ने जब घर के पास वाले तालाब को गूगल इमेज से देखा तो उसके अंदर कार जैसी चीज दिखी. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद कार को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि विलियम मॉल्ट (40) 1997 से लापता था। उसके कंकाल को तालाब से निकाला गया.
विलियम के लापता होने के 22 साल बाद पुलिस के पास एक कॉल आई. कॉलर ने पुलिस को एक लावारिस कार के बारे में बताया जो उसने एक तालाब में देखी थी. प्रॉपर्टी का सर्वे करने वाले शख्स ने अपने इलाके के बारे गूगल अर्थ पर छानबीन करते समय यह कार देखी थी.