लोकसभा चुनाव से पहले, रुपानी सरकार ने आज आपने 9.61 लाख से अधिक वेतनभोगियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में एक जुलाई 2018 के पूर्व प्रभाव से दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की।
राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि महंगाई भत्ता सात प्रतिशत से बढ़ा कर नौ प्रतिशत कर दिया गया है। इसे गत जुलाई माह तक से देय एरियर्स के साथ फरवरी माह के वेतन के साथ दिया जायेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर 771 करोड़ रूपये का अतिरिक्त सालाना बोझ आयेगा।
उन्होंने बताया कि इसका लाभ कुल कुल 9,61,638 कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा जिनमे से राज्य सरकार के 206447 कर्मी, पंचायती संस्थाओं के 225083 और अन्य 79599 कर्मी तथा कुल 450509 पेंशनर शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले, रुपानी सरकार ने आज आपने 9.61 लाख से अधिक वेतनभोगियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में एक जुलाई 2018 के पूर्व प्रभाव से दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की।
राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि महंगाई भत्ता सात प्रतिशत से बढ़ा कर नौ प्रतिशत कर दिया गया है। इसे गत जुलाई माह तक से देय एरियर्स के साथ फरवरी माह के वेतन के साथ दिया जायेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर 771 करोड़ रूपये का अतिरिक्त सालाना बोझ आयेगा।
उन्होंने बताया कि इसका लाभ कुल कुल 9,61,638 कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा जिनमे से राज्य सरकार के 206447 कर्मी, पंचायती संस्थाओं के 225083 और अन्य 79599 कर्मी तथा कुल 450509 पेंशनर शामिल हैं।