हाल में अमेरिकी इनोवेटिव बिजनेस को अलग कर एक कंपनी के दायरे में लाने का फैसला करने वाली दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ने नोवार्तिस के दिग्गज एलेसांड्रो रीवा को सीईओ नियुक्त किया है। ग्लेनमार्क के इनोवेशन कारोबार के सीईओ के तौर पर उनकी नियुक्ति 2 अप्रैल से प्रभावी होगी। फरवरी में ग्लेनमार्क ने कहा था कि निदेशक मंडल ने सैद्धांतिक तौर पर इनोवेशन कारोबार को अलग कर एक कंपनी के दायरे में लाने को मंजूरी दे दी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में होगा। द पारामुस कंपनी ग्लेनमार्क की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक होगी और सीईओ रीवा, प्रबंधन टीम और स्वतंत्र निदेशक मंडल के नेतृत्व में परिचालन करेगी।
हाल में अमेरिकी इनोवेटिव बिजनेस को अलग कर एक कंपनी के दायरे में लाने का फैसला करने वाली दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ने नोवार्तिस के दिग्गज एलेसांड्रो रीवा को सीईओ नियुक्त किया है। ग्लेनमार्क के इनोवेशन कारोबार के सीईओ के तौर पर उनकी नियुक्ति 2 अप्रैल से प्रभावी होगी। फरवरी में ग्लेनमार्क ने कहा था कि निदेशक मंडल ने सैद्धांतिक तौर पर इनोवेशन कारोबार को अलग कर एक कंपनी के दायरे में लाने को मंजूरी दे दी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में होगा। द पारामुस कंपनी ग्लेनमार्क की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक होगी और सीईओ रीवा, प्रबंधन टीम और स्वतंत्र निदेशक मंडल के नेतृत्व में परिचालन करेगी।