केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने NDA को करीब 300 सीटें मिलने के अनुमान को लेकर ट्वीट किया है, "एक्जिट पोल देखकर ममता बनर्जी एवं चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्ष राजनीतिक रूप से ICU में पहुंच गया है." उन्होंने लिखा, "अब 23 तारीख के बाद...सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके."