शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सामना में जी20 सम्मेलन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राउत ने दिल्ली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन को सरकार का प्रायोजित मनोरंजन कार्यक्रम बताया है. उन्होंने चार दिनों तक दिल्ली बंद किए जाने को 'नाकेबंदी' कहते हुए पूछा है कि आखिर सरकार किस बात से डर रही है. राउत ने दावा किया कि 2024 में मदर ऑफ डेमोक्रेसी में बदलाव आएगा.
सामना में राउत ने लिखा, "हमारे देश में फिलहाल सरकार प्रायोजित मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी लोगों का मनोरंजन अच्छा ही कर रहे हैं. ‘जी-20’ सम्मेलन के उपलक्ष्य में दिल्ली को सजाया गया है. 20 देशों के राष्ट्रप्रमुख दिल्ली पहुंच गए हैं. इस सम्मेलन की यजमानी भारत को मिली है