कोयंबटूर में बेस्ड फ्यूचर गेमिंग (Future Gaming) ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स (Electoral Bonds) के जरिए सबसे ज्यादा 1,368 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट के नाम से रजिस्टर्ड है. इसकी शुरुआत साल 1991 में की गई थी. कंपनी की शुरुआत भारत के लॉटरी किंग के तौर पर मशहूर Santiago Martin ने की थी.
अक्टूबर 2023 में इनकम टैक्स विभाग ने मार्टिन और फ्यूचर गेमिंग की चार जगहों पर रेड की थी. ये जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई. इसमें पाया गया था कि Santiago Martin और उसके सहयोगियों ने 2009-10 के बीच प्राइज विनिंग टिकट क्लेम की कीमतें बढ़ाकर गैर-कानूनी तौर पर करीब 910 करोड़ रुपये का फायदा लिया था.