अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने यह जानकारी दी है। जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से यूरोपीय नेताओं को बाहर रखा, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने चल रहे युद्ध पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से हाथ मिलाया। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई थी जब यूक्रेन शांति प्रक्रिया पर नियंत्रण हासिल करने के ट्रंप के प्रयासों पर चिंता बढ़ गई थी।