फ्रांस के मार्सिले पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) एक होटल में भारतीय प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. समुदाय के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रवासी समुदाय के सदस्य उत्कर्ष ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मार्सिले यात्रा भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.