झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार आतंकी संगठन 'हिज्ब उत तहरीर' के चार संदिग्धों को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. अब झारखंड एटीएस सभी को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की तैयारी में है.
कड़ी सुरक्षा के बीच रांची लाया गया
धनबाद से गिरफ्तार एक महिला सहित सभी चार संदिग्धों को एटीएस गिरफ्तार करने के बाद शनिवार देर रात रांची लायी थी. इसके बाद रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में वासेपुर के अलीपुर से गुलफाम हसन, भूली के आजाद नगर अमन सोसाइटी से आयान जावेद, शमशेर नगर गली नंबर-3 से उसकी पत्नी शबनम परवीन और मोहम्मद शहजाद आलम शामिल है.