गुजरात के कच्छ जिले के अंजार तालुका में शनिवार दोपहर एक गांव के तालाब में 8 से 14 वर्ष की आयु के चार बच्चे डूब गए, जबकि एक अन्य नाबालिग लापता है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. दुधई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि, यह घटना तब हुई तब बच्चे अपने मवेशियों को चराने और भवानीपुर के पास तालाब में नहाने गए थे.
इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि 5 बच्चे डूब गए हैं. 4 शव बरामद कर लिए गए हैं और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.