हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली. ओम प्रकाश चौटाला लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनकी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता ने बताया कि आज सुबह 11.50 के करीब उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. यहां उन्होंने अंतिम सांस ली.