रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बार फिर भारत के टॉप 100 अमीरों में नंबर वन पर काबिज हो गए हैं। यह बात फोर्ब्स की तरफ से 2023 के लिए जारी लिस्ट (2023 Forbes list of 100 richest Indian) में सामने आई है। मुकेश अंबानी, ने 92 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिर से नंबर 1 स्थान हासिल किया। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जिसका ब्लैकरॉक के साथ एक परिसंपत्ति प्रबंधन संयुक्त उद्यम है, को बंद करने और लिस्टेड करने के तुरंत बाद, अंबानी ने अगस्त में अपने तीन बच्चों को रिलायंस के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करके अपनी उत्तराधिकार योजना को मजबूत किया।