गुजरात का पहला सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट बनकर तैयार हो गया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने रविवार को सेमीकंडक्टर प्लांट का उद्घाटन किया. सूरत में पलसाना तालुका के बगुमरा गांव में इस प्लांट में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स का उत्पादन शुरू हो गया है. 30 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बना यह प्लांट प्रतिदिन तीन लाख सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन करेगा. सुची सेमीकॉन (Suchi Semicon) तीन साल में 100 मिलियन डॉलर (840 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.