महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) का खौफ जारी है. राज्य में पुणे और सोलापुर जिले में जीबीएस रोग के प्रकोप के बीच नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके में एक 60 साल का व्यक्ति जीबीएस पॉजिटिव पाया गया है. मरीज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. हालांकि, विभाग ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है.
बता दें कि, महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के कुल 224 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई हैं. केंद्र ने संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी थी. पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले सामने आ रहे हैं. इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग नजरे बनाए हुए है.