दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पिछली सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. अब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली के सरकारी स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला दर्ज किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पुर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक लागत पर कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है. इस बाबत बीजेपी नेता हरीश खुराना ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये घोटाला हुआ है.