ताजनगरी आगरा में 15 साल से अपनी जमीन वापसी की मांग कर रहे किसान सोमवार की सुबह इनररिंग रोड पर तंबू लगाकर बैठ गए. इनररिंग रोड के बीचो-बीच तंबू लगाने के साथ ही किसानों ने ट्रक्टर-ट्रॉली से सड़क को ब्लॉक कर दिया. इसकी वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से आने-जाने वाले लोग परेशान हैं.